Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बाबा तिलका मांझी के जीवनी पर आधारित संताली लोक कथा एपिसोड सरना टुडे यु ट्यूब चैनल पर रीलिज किया गया।

बाबा तिलका मांझी पर आधारित संताली लोक कथा एपिसोड सरना टुडे यु ट्यूब चैनल पर रीलिज किया गया।
भारत देश का प्रथम आदिवासी वीर शहीद बाबा तिलका मांझी के 269वाँ जन्मदिन के अवसर पर सरना टुडे प्रा. लि. द्वारा सरना टुडे के आधिकारिक यु ट्यूब चैनल पर संताली लोक कथा एपिसोड "बाबा तिलका मांझी" का यु ट्यूब प्रीमियर रीलिज 11 फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे (सोमवार) को रीलिज कर दिया गया है।
यह लोक कथा बाबा तिलका मांझी के जीवनी पर आधारित है।इस संताली लोक कथा के अतिथि वक्ता श्री मोहन लाल सोरेन है।उन्होंने राँची विश्वविद्यालय से संताली में मास्टर डिग्री किया है एंव इसके स्क्रिप्ट् लेखक भी है।इस एपिसोड का छायाकंन,संपादन व निर्देशन विक्रम मुर्मू एंव सह-निर्देशन सोनाराम मुर्मू के द्वारा किया गया है।
सरना टुडे का प्रयास विश्व पटल पर डिजिटल प्लेटफ्राॅम के द्वारा ऐतिहासिक महापुरूषों एंव तथ्यों को सामने लाना है,जिससे दुनिया अभी भी अनभिज्ञ हैं।इस चैनल पर पिछले एपिसोडों में साकरात पाराबमाग बोंगा बारे में बताया गया था।
आदिवासी समुदायों का कोई लिखित इतिहास उपलब्ध नहीं है,ब्लकि लोक कथा द्वारा उनका इतिहास आज तक हम तक पहुंचा है। सरना टुडे के द्वारा आने वाले समय में भी इस तरह के लोक कथाओं का एपिसोड रीलिज किया जाएगा।

इस संताली लोक कथा का एपिसोड देखने के लिए सरना टुडे के आधिकारिक यु ट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें।
https://www.youtube.com/c/SarnaToday

Follow us on👇👇👇:
FACEBOOK:
https://www.facebook.com/SarnaToday
TWITTER:
https://www.twitter.com/SarnaToday
INSTAGRAM:
https://www.instagram.com/sarna_today
Click & Watch Full Video
https://youtu.be/MQDUt8bCRt4



Post a Comment

0 Comments