Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

'आम ख़ातिर बारो बजावेन' संताली म्युजिक वीडियो लाली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रीलिज हुई!


मकर संक्राति व टुसू पर्व के अवसर पर 'आम ख़ातिर बारो बजावेन' संताली म्युजिक वीडियो लाली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रीलिज हुई. इस वीडियो में मंगल हांसदा एवं उर्मिला मरांडी द्वारा अभिनय किया गया है. इस म्युजिक वीडियो के निर्माता लालमूनी बंकिरा एवं निर्देशक भूपेश है. संजु मार्डी ने इसका कैमरा व एडिट किया हैं. इस म्युजिक वीडिय को राम मार्डी ने आवाज दी हैं व संगीतकार रामराय मार्डी हैं. आप इस म्युजिक वीडियो का आनंद लाली फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर जाकर ले सकते है.

Post a Comment

0 Comments