सरना टुडे, चाईबासा : 4 दिसम्बर 2020 (शुक्रवार) को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक को छात्र संघ के द्वारा घेराव कर मांग पत्र सौंपा, जिसमें पीजी फॉर सेमेस्टर सीसी 10 की इतिहास विषय के स्पेशल परीक्षा ,सेमेस्टर फोर की प्रोफेशनल डेवलपमेंट विषय एवं बीए फर्स्ट सेमेस्टर एसी 28/11/2020 की परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी का फिर से स्पेशल एग्जाम लेने के संबंध में छात्र नेताओं ने अपनी मांग रखी।
पीजी फॉर सेमेस्टर के CC-10 इतिहास विषय में कोल्हन विश्वविद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी 60% अनुत्तीर्ण है।इस विषय में कोरोना महामारी के चलते क्लास भी सही संचालित नहीं हुई है।
बीए सेमेस्टर वन एसी 28/11/2020 की परीक्षा की रोटीन को समझ ना पाने से अधिकतर महाविद्यालय के विद्यार्थी जैसे जेएलन कॉलेज सीकेपी, डिग्री कॉलेज मांझगांव घाटशिला कॉलेज घाटशिला, टाटा कॉलेज चाईबासा, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के विद्यार्थी अधिकतर परीक्षा से वंचित रहे। जैसे CC-10 इतिहास विषय में फेल विद्यार्थियों एवं बीए फास्ट सेमेस्टर में परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी को पुनः स्पेशल परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की।
टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू का कहना है कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा कोविड-19 की महामारी के समय समय 60 % विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण करना उचित नहीं है ।महामारी को लेकर विद्यार्थी परेशान हैं उनकी कॉलेजों में सही तरीके से कक्षाएं संचालित नहीं हुई है। कॉलेज में कक्षाएं संचालित नहीं होने पर अधिकतर विद्यार्थी इतिहास विषय के सीसी -10 परीक्षा में अनुत्तीर्ण हैं, इस विषय पर कोल्हन विश्वविद्यालय को पुनः स्पेशल परीक्षा लेने की सख्त जरूरत है।
टाटा कॉलेज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा का कहना है कि महामारी के समय के चलते कांलेज बंद थी उस अंतराल में दो बार परीक्षा रूटीन की बदलाव किया गया इसकी सही जानकारी ना होने के कारण बहुत कोई विद्यार्थी बीए फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा में अनुपस्थित रहे, उन्हें पुनः स्पेशल परीक्षा कराया जाए।
पीजी विभाग कोल्हन विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा का कहना है कि महामारी के कारण से विद्यार्थी सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाए एवं उन्हें परीक्षा की सही रूटीन ना मिलने की वजह से अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रहे विश्वविद्यालय इनकी स्पेशल एग्जाम कराया जाए अन्यथा छात्रसंघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर उपस्थित टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा, पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, आदिवासी यंगस्टर यूनिटी के सदस्य रेयांश समाड, राजकमल पाठ पिंगुवा एवं अन्य नेता उपस्थित थे।
आप हमारे ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :


0 Comments
Thank You For Appriciate...