सरना टुडे,साहिबगंज : साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने सोमवार की देर शाम अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी समेत कई पुलिस-पदाधिकारी उसके आवास पर पहुंचे। एसपी स्वयं मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। वह डीएसई आफिस के समीप सरकारी क्वाटर में रहती थी। रूपा तिर्की 2018 बैच की अवर निरीक्षक थी। हाल ही में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उसे महिला थाना प्रभारी बनाया गया था।
रांची की रहने वाली थी रूपा
रूपा रांची के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड की रहनेवाली थी। पिता सेना में हैं। तीन बहनों में वह सबसे बड़ी थी। दो छोटी बहनें हैं। आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह सोमवार दोपहर महिला थाने में दिखी थी। इस दाैरान थाने में केस लेकर आने वाले महिलाओं से मुलाकत कर उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की। सहकर्मी पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। तब किसी को इसका जरा भी एहसास नहीं हुआ कि रूपा के दिमाग में क्या चल रहा है?
अविवाहित थी महिला थाना प्रभारी
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी उम्र 26 बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। उसके स्वजनों को साहिबगंज पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा यह पता लगाने में लगे हैं कि आत्महत्या के पीछे काैन की वजह है। इस मामले में महिला थाना के सहकर्मी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
महिला थाना प्रभारी की मौत की हो सीबीआइ जांच : लोबिन हेम्ब्रम (विधायक, बोरियो)
बोरियो के झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की एक ईमानदार अधिकारी के तौर पर जानी जाती थी। वह महिलाओं के लिए प्रेरणादायक थी। एक साहसी थाना प्रभारी की मौत से वह दुखी हैं। इस मामले की सीबीआइ जांच हो ताकि उसके परिवार को न्याय मिल सके। अगर साहिबगंज जिला पुलिस के पास कोई सबूत या सुसाइड नोट है तो उसे जनता के सामने लाना चाहिए। अगर ऐसे निष्ठावान पुलिस पदाधिकारी को किसी ने प्रताड़ित किया है तो वैसे लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। रूपा की मां पदमावती उराईन ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके बैच की ही दो महिला सब इंस्पेक्टर पर लगाते हुए हत्या की FIR जीरवाबाड़ी थाना में दर्ज कराई है। इस मामले की जांच खुद साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा कर रहे हैं। बताते चलें कि साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव सोमवार की रात 9:30 बजे उनके पुलिस क्वार्टर स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला था।
इधर, पुलिस को दिए आवेदन में रूपा की मां पद्मावती उराईन ने कहा है कि उनकी बेटी उनसे हमेशा कहा करती थी कि उसकी बैच की महिला साथी अफसर मनीषा कुमारी और जोशना महत्व उसको महिला थाना प्रभारी बनाए जाने को लेकर प्रताड़ित किया करती थी। थाना प्रभारी बनने के बाद उसे जो गाड़ी मिली थी, उसे लेकर भी महिला साथी अफसर उसे परेशान करतीं थीं।
मां एवं परिजनों ने हत्या की बात कह जांच की मांग की
मंगलवार को रूपा के परिजन रांची से साहिबगंज पहुंचे। रूपा की मां उनकी दो बहनें एवं उनके चाचा ने साहिबगंज में मीडिया से कहा कि रूपा की हत्या हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। पदमावती ने मौके पर उपस्थित महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर मनीषा से कहा कि तुमने हमेशा उसे प्रताड़ित किया है। मनीषा रूपा की रूममेट भी थी। मनीषा ने कहा कि उसकी इसमें कोई भूमिका नहीं है और न ही उन्होंने कभी रूपा को प्रताड़ित किया है।
सभी बिंदुओं पर हाेगी जांच: एसपी
SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि रूपा तिर्की की मां के आवेदन मिलने के बाद सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच करेगी। हत्या या आत्महत्या, जो भी इस मामले में हुआ है, उसकी तहकीकात पूरी गंभीरता से की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Comments
Post a Comment
Thank You For Appriciate...