Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विश्वरंग फिल्म फेस्टिवल में संताली फिल्म "सोंधायनी" को तृतीय पुरस्कार!

 


झारखंड: घाटशिला मुसाबनी के फिल्म मेकर सिराल मुर्मू की फिल्म "सोंधायनी" को भोपाल में आयोजित विश्व रंग फिल्म फेस्टिवल में तृतीय पुरस्कार मिला है। फिल्म को यह पुरस्कार शार्ट फिल्म कैटेगरी में दिया गया। 

फिल्म के निर्देशक सिराल मुर्मू 


सोंधायनी मूल रूप से संताल क्षेत्र की लोककथा पर आधारित हैं। फिल्म मेकर सिराल मुर्मू ने बताया कि इससे पहले संताली फिल्म सोंंधायनी को फरवरी 2020 में पुणे के डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्युनिकेशंस एंड मीडिया स्टडी की ओर से आयोजित फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड मिला चुका है।


इसके अलावा जुलाई में ढाका युथ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीप्ट का अवार्ड, अगस्त में काली मंथन इंडीजिनस फिल्म फेस्टिवल जकार्ता और कंलिगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयन हो चुका है। 

Post a Comment

0 Comments