झारखंड: घाटशिला मुसाबनी के फिल्म मेकर सिराल मुर्मू की फिल्म "सोंधायनी" को भोपाल में आयोजित विश्व रंग फिल्म फेस्टिवल में तृतीय पुरस्कार मिला है। फिल्म को यह पुरस्कार शार्ट फिल्म कैटेगरी में दिया गया।
![]() |
| फिल्म के निर्देशक सिराल मुर्मू |
इसके अलावा जुलाई में ढाका युथ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीप्ट का अवार्ड, अगस्त में काली मंथन इंडीजिनस फिल्म फेस्टिवल जकार्ता और कंलिगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयन हो चुका है।



0 Comments
Thank You For Appriciate...