Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संतालो के अंबेडकर पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा

दिशोम जाहेर करनडीह में पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा की स्मृति सभा आयोजित,सभी ने दी श्रद्धांजलि!

स्मृति सभा में उपस्थित अतिथि व सदस्य 

करनडीह स्थित दिशोम जाहेर में पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा की स्मृति सभा आयोजन जाहेरथान कमेटी, आदिवासी ऐसोसिएशन जमशेदपुर तथा गुरु गोंमके प. रघुनाथ मुर्मू अकादमी ने संयुक्त रूप से किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जाहेेरथान कमेेेटी के अध्यक्ष सीआर माझी ने की।

राष्ट्रपति से पद्मश्री प्राप्त करते प्रो. हांसदा 
सभा में उपस्थित अतिथि व सदस्यों ने पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।पूर्व घाटशिला विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि प्रो. दिगम्बर हांसदा ने संविधान का संताली भाषा में अनुवाद कर संतालो के अंबेडकर बने। 

एलबीएसएम काॅलेज के उद्घाटन के समय की तस्वीर 

स्मृति सभा को दिलबहादूर,कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ एके झा, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह, इंटरनेशनल संताल काउंसिल के अध्यक्ष नरेश मुर्मू,पूर्व विधायक सनातन माझी व घासीराम मुर्मू ने भी अपनी बातें रखी। 

इंटरनेशनल संताल काउंसिल के बैठक की स्मृति तस्वीरें 

सभा के अंत में आदिवासी ऐसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फकीर चंद्र हांसदा,प्रो. अंपा कुमार हेम्ब्रम, डॉ संजीव आनंद, केयू के प्रो. विनय गुप्ता, जोबा मुर्मू, सारो हांसदा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments