Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ट्राईब टीवी की संताली फिल्म " सीमा बोंगा " की शूटिंग हुई।

  

संताली फिल्म का एक दृश्य
                      

बुधवार 25 नवम्बर 2020 को ट्राईबल टीवी की संताली फिल्म " सीमा बोंगा " की अंतिम दिन की शूटिंग आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र फेज तीन स्थित यूनिवर्सल मशीनिंग वर्कर्स में हुई। इसमें फिल्म के नायक बादल (दशरथ हांसदा) द्वारा अपने मालिक से काम का दिशा-निर्देश लेने का दृश्य फिल्माया गया।कंपनी मालिक सह समाजसेवी अभिजीत दत्ता ने मालिक की भूमिका निभाई।
                      कैमरे के साथ दशरथ हांसदा 

निर्देशक दशरथ हांसदा ने बताया कि ट्राईब टीवी एक सैटेलाइट चैनल होगी,भारत में आदिवासियों के लिए पहला अवसर होगा। इस चैनल के आने से आदिवासियों के बीच एक नयी क्रांति आएगी, सामाजिक-राजनीतिक सभी चीजों को प्रभावित करेगी। 
                   "सीमा बोंगा " फिल्म युनिट 

यह सैटेलाइट चैनल सिनेमा,धारावाहिक के अलावे समाचार आदि का भी प्रसारण करेगा।उक्त फिल्म बहुत कम समय में बनकर तैयार हो गई।भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। 

Post a Comment

0 Comments