दिनांक 9 दिसंबर 2020 को छात्र संघ के द्वारा कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलसचिव जयंत शेखर को पीजी इकोनॉमिक्स विभाग में कोरोना काल के समय ऑनलाइन कक्षा न लेने एवं विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने हेतु मांग पत्र सौंपा गया।
कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी इकोनॉमिक्स विभाग कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास नहीं हो पाया,जबकि विश्वविद्यालय सभी विभागों को ऑनलाइन क्लास संचालित करने को आदेश दिया गया। विभाग के लापरवाही के कारण क्लास नहीं लिया गया है,इस प्रकार की भूल को छात्रसंघ विभाग की कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की। छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़ का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के आदेश देने के बाद भी ऑनलाइन कक्षा संचालित ना होना विभागों पर करवाई हो,अन्यथा छात्र संघ हरगिज़ नहीं सहेगी़।टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू का कहना है कि कोल्हन विश्वविद्यालय में शिक्षकों का घोर कमी है,इसका प्रभाव कोल्हान के विद्यार्थियों पर असर दिख रहा है। पद सृजित है लेकिन शिक्षक नहीं है विद्यार्थी का पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है़।इस पर कुलपति को कोई ठोस निर्णय लेकर शिक्षकों की कमी को दूर करें अन्यथा छात्रसंघ इस पर कार्रवाई करेगी़।
मौके पर उपस्थित कोल्हन विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़,टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू, सचिव पिपुन बारिक अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.

0 Comments
Thank You For Appriciate...