विरोध : गाँव के बीच में बनने वाले कचरा यार्ड का पुरजोर विरोध, नहीं बनने देने पर अडिग!
सरना टुडे,जमशेदपुर: टाटा पाॅवर कंपनी द्वारा बनाए जा रहे कचरा यार्ड का 12 मौजा के मांझी बाबाओं ने किया विरोध।जमशेदपुर अंतगर्त बाड़ेगोड़ा डूंगरी टोला स्थित धोरोम आखड़ा में 12 मौजा के माझी बाबा सम्मिलित हुए, जिसमें सभी माझी बाबाओं ने गांव के बीचो-बीच बन रहे कचरा यार्ड का पुरजोर विरोध किया और एक स्वर में कहा कि किसी भी कीमत पर यहां कचरा यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा।
![]() |
| बैठक में उपस्थित सदस्यगण |
ज्ञात हो कि स्थानीय मुखिया द्वारा जबरन कचरा यार्ड का निर्माण किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम जिला पंचायत के अंतर्गत बाड़ेगोड़ा गांव में ग्रामसभा को सूचित किये बिना कचरा यार्ड का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
वीडियो का लिंक:



0 Comments
Thank You For Appriciate...