Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

टाटा पाॅवर कंपनी द्वारा बाड़ेगोड़ा गांव में बनाए जा रहे कचरा यार्ड का पुरजोर विरोध, 12 मौजा के माझी बाबाओं ने विरोध जताया!

विरोध : गाँव के बीच में बनने वाले कचरा यार्ड का पुरजोर विरोध, नहीं बनने देने पर अडिग!

सरना टुडे,जमशेदपुर: टाटा पाॅवर कंपनी द्वारा बनाए जा रहे कचरा यार्ड का 12 मौजा के मांझी बाबाओं ने किया विरोध।जमशेदपुर अंतगर्त बाड़ेगोड़ा डूंगरी टोला स्थित धोरोम आखड़ा में 12 मौजा के माझी बाबा सम्मिलित हुए, जिसमें सभी माझी बाबाओं ने गांव के बीचो-बीच बन रहे कचरा यार्ड का पुरजोर विरोध किया और एक स्वर में कहा कि किसी भी कीमत पर यहां कचरा यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सदस्यगण 
इस अवसर पर राजदोहा गांव के माझी बाबा युवराज टूडू, सारजमदा सोझे टोला माझी बाबा सुशील मुर्मू, भूगलू सोरेन, बारेगोड़ा माझी बाबा रमेश मुर्मू, जाकता टोला माझी लेदेम मुर्मू, शंकरपुर माझी बाबा चेतन किस्कु, छोला घोड़ा माझी बाबा लखन मुरमू, पुराना बस्ती माझी बाबा भरत मुर्मू, पुराना बस्ती मानकी बाबा बैंडे बारजो, सिलाई बानरा, बाबू लाल गागराई, समेत भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।

सूत्रों के अनुसार टाटा पाॅवर कंपनी जिस जमीन पर कचरा यार्ड बना रही है,उक्त जमीन सरकारी है तथा यह भूमि पहले से ही आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्तावित है।

ज्ञात हो कि स्थानीय मुखिया द्वारा जबरन कचरा यार्ड का निर्माण किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम जिला पंचायत के अंतर्गत बाड़ेगोड़ा गांव में ग्रामसभा को सूचित किये बिना कचरा यार्ड का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

वीडियो का लिंक:



Post a Comment

0 Comments