पूर्व पोटका विधायक सह एलबीएसएम महाविद्यालय के संस्थापक सनातन माझी का असामयिक निधन!


पूर्व पोटका विधायक सह एलबीएसएम महाविद्यालय के संस्थापक सनातन माझी का असामयिक निधन से शिक्षाजगत के साथ साथ भारतीय राजनिति में अपूरणीय क्षति हुई है।सूत्रों के अनुसार सनातन माझी विगत कई दिनों से बीमार थे तथा इनका इलाज कोलकाता के स्थानीय अस्पताल में चल रहा था।उनके असामयिक निधन से भारतीय राजनीति व शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गई है।पोटका विधानसभा से दो बार निर्दलीय विधायक रहें है तथा LBSM काॅलेज के संस्थापक सदस्य रहे और वर्तमान में झामुमो पार्टी से जुड़े थे।

Comments