संताल आदिवासियों के इष्ट देवता मारांङ बुरू को शैतान कहने पर मेरी हांसदा पर FIR दर्ज :
पूर्वी सिंहभूम जिले अंतर्गत हितकु पंचायत के बानाडूंगरी में एक आदिवासी संस्था " आदिम ओवार आखड़ा " जो आदिवासी समाज उत्थान व जागरूकता का कार्य करती है,के पदाधिकारियों ने इस अनैतिक कार्य का विरोध किया है।संस्थापक सदस्य सुनील हांसदा ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है।किसी समुदाय विशेष के धार्मिक आस्था पर इस तरह का अनैतिक दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए तथा यह एक निंदनीय कार्य है,इसके अलावे दिसोम मांझी थान आर जाहेरथान समिति के दुमका एवं सामाजिक संगठन के तत्वधान में सिद्धू कान्हू पोखरा चौक में मेरी हासदा का पुतला दहन किया गया। ज्ञात हो मेरी हांसदा के एक धार्मिक वीडियो एल्बम में यह गाया गया है कि संताल आदिवासी के इष्ट देवता मरांग बुरू शैतान है।इसको लेकर संगठनों ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया और इस संबंध में दुमका अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को भी अवगत कराया गया और कहा गया कि विषय बहुत ही संवेदनशील है पूरा संथाल आदिवासी समाज इस घटना से धार्मिक आघात पहुंचा है।अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन के लिए दिसोम मांझी थान संगठन और सामाजिक धार्मिक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।प्रशासन की ओर से भी अति शीघ्र कार्रवाई करने का समिति को आश्वासन दिया गया।
सूत्रों के अनुसार मेरी हांसदा यूट्यूब चैनल पर यह आपत्तिजनक विडियो हटा दिया गया है तथा विडियो से उस आपत्तिजनक भाग को हटा दिया गया है एंव मापीनामा विडियो डाला गया है।माफीनामा विडियो में इस तरह की दुबारा गलती न होने की बात कही गई है।

Comments
Post a Comment
Thank You For Appriciate...