सरना एंटरटेनमेंट, सरना टुडे एंव सरना वेल्फेयर फांउडेशन के फांऊडर विक्रम मुर्मू ने नई कार की पुजा-अर्चना खुकड़ाडीह जाहेरथान में किया व विश्व आदिवासी दिवस पर हितकु पंचायत में एक नई पहल की शुरुआत!


पहल : सरना एंटरटेनमेंट, सरना टुडे एंव सरना वेल्फेयर फांउडेशन के फांऊडर विक्रम मुर्मू ने नई कार की पुजा-अर्चना खुकड़ाडीह जाहेरथान में किया व विश्व आदिवासी दिवस पर हितकु पंचायत में एक नई पहल की शुरुआत!
सरना वेल्फेयर फांउडेशन के फांऊडर विक्रम मुर्मू अपने नई कार के साथ जाहेरथान में

जमशेदपुर अंतगर्त खुकड़ाडीह जाहेरथान में विक्रम मुर्मू नई Swift कार का माझी बाबा सह नायके लक्ष्मण चंद्र बास्के की दिशा-निर्देश में पुजा-अर्चना करवाया। उन्होंने मारांङ बुरू-जाहेर आयो,लिटा-गोसाय व मोड़े को-तुरूय को साथ ही ग्राम देवताओं से आशीष मांगा कि आप सभी जीवनदाताओं एंव पथ प्रदर्शकों का हम पर इसी तरह थुम दाड़े (आशीर्वाद) बना रहें,रास्ते में आनेवाले सभी बाधाओं को पार करने की क्षमता प्रदान करें।

नायके बाबा लक्ष्मण चंद्र बास्के द्वारा नई कार की पूजा
उसने खुकड़ाडीह जाहेरथान में अपनी नई कार पुजा-अर्चना करवाने का " प्रथम व्यक्ति " होने का गौरव प्राप्त किया।इस अविस्मरणीय पल में माझी बाबा सह नायके लक्ष्मण चंद्र बास्के, रामदास मुर्मू, राजा राम मुर्मू व विक्रम सोरेन उपस्थित थे।

जाहेरथान में माथा टेकते हुए
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सभी अन्य समुदाय का आदर करता है,धर्म निरपेक्षता का पालन करता है,लेकिन आधुनिक काल में यह देखा जा रहा है हम लोग स्वयं के रीति-रिवाज व परंपरा को खत्म करने का कारक बन रहे है।इसको बदलने की जरूरत है।

यदि हम आदिवासी है तो यह हमारी कार्यशैली में भी झलकना चाहिए। आदिवासियों का जीवन शैली ही अन्य वैश्विक समुदायों मूल जीवन आधार है।आदिवासी समुदाय के लोग सृजनकर्ता होते है।आज का दिन विश्व आदिवासी दिवस को समर्पित करता हुँ।

Comments