जमशेदपुर में आदिम ओवार आखड़ा एंव सिदो कान्हु हूल गांवता के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया!


आगाज : जमशेदपुर में आदिम ओवार आखड़ा एंव सिदो कान्हु हूल गांवता के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया!इस समारोह में माझी बाबाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा,खेल-कूद एंव मैट्रिक टॉपरों को सम्मानित किया गया। अपने रीति-रिवाज, परंपरा व आधुनिक जीवन में तालमेल पर जोर दिया गया। मंच से आदिवासी एकता का संदेश दिया गया।

मंच पर अतिथियों द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन
झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले अंतर्गत जमशेदपुर स्थित सिदो-कान्हु जाहेर गाढ़, खुकड़ाडीह में आदिम ओवार आखड़ा एंव सिदो-कान्हु हुल गांवता के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह में कई अतिथिगण शरीक हुए तथा मंच से एकता का संदेश दिया।

महिलाओं द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन 
कार्यक्रम का संचालन अशोक हांसदा कर रहे थे।समारोह में खुकड़ाडीह,गोड़ाडीह,केडो,कदमा,हितकु,पाथरचाकड़ी व बाघमारा के सभी माझी बाबाओं को सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक गांवो के शिक्षा,खेल-कूद व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। खुकड़ाडीह हाई स्कूल व सिदो कान्हु मेमोरियल हाई स्कूल के मैट्रिक बोर्ड में पांच -पांच टाॅपरों को सम्मानित किया गया।

युवाओं द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन 
कार्यक्रम के दौरान वक्तव्य के रूप में राजदोहा गांव के माझी बाबा युवराज टुडू,खुकड़ाडीह माझी बाबा लक्ष्मण चंद्र बास्के, जेएमएम केंद्रीय कार्यकारिणी रोड़ेया सोरेन,जुगसलाई विधानसभा के सचेतक व विधायक मंगल कालिंदी ने बहुमूल्य विचार रखे।अंत में दिशा-निर्देश के रूप में सरना एंटरटेनमेंट, सरना टुडे व सरना वेल्फेयर फांउडेशन के फांऊडर विक्रम मुर्मू ने संबोधित किया और धन्यवाद ज्ञापन आदिम ओवार आखड़ा के संस्थापक सुनील हांसदा ने किया।इस कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर सरना टुडे था तथा सरना टुडे यूट्यूब चैनल पर लाईव किया गया था।

समारोह में उपस्थित सदस्यगण 
इस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजन में सुनील हांसदा, जीतेन हेम्ब्रम, मनोज मार्डी, राजाराम मुर्मू, विक्रम सोरेन, सुरेश टुडू,रामदास मुर्मू,रविलाल बास्के,गालुराम मुर्मू आदि का मुख्य योगदान था।

Comments

  1. आदिवासी एक संगठित हो सशक्त हो जय आदिवासी ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Thank You For Appriciate...