जमशेदपुर में आदिम ओवार आखड़ा एंव सिदो कान्हु हूल गांवता के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया!
आगाज : जमशेदपुर में आदिम ओवार आखड़ा एंव सिदो कान्हु हूल गांवता के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया!इस समारोह में माझी बाबाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा,खेल-कूद एंव मैट्रिक टॉपरों को सम्मानित किया गया। अपने रीति-रिवाज, परंपरा व आधुनिक जीवन में तालमेल पर जोर दिया गया। मंच से आदिवासी एकता का संदेश दिया गया।
![]() |
| मंच पर अतिथियों द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन |
![]() |
| महिलाओं द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन |
![]() |
| युवाओं द्वारा आदिवासी एकता का प्रदर्शन |
![]() |
| समारोह में उपस्थित सदस्यगण |





आदिवासी एक संगठित हो सशक्त हो जय आदिवासी ।
ReplyDelete