Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस समारोह का सरना टुडे चैनल द्वारा यूट्यूब पर लाईव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।

विश्व आदिवासी दिवस समारोह का सरना टुडे चैनल द्वारा यूट्यूब पर लाईव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
सरना टुडे,जमशेदपुर:झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर के बिस्टुपूर स्थित रीगल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम आदिवासी एकता छात्र,केन्द्रीय कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।
संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय कमेटी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए
कमेेटी के मुुख्य संंरक्षक जोसाई मार्डी नेे  कहा कि आदिवासियत समाप्ति के कगार पर है ।इसको बचानेे के लिए हम सभी आदिवासियों को एकजुट होनाा होगा ।
विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था,जिसका उद्देश्य था आदिवासी समुदायों के अस्तित्व व अधिकारों की रक्षा करना।प्रत्येक वर्ष आदिवासी बहुल देशों में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जोर-शोर से मनाया जाता हैं,जिसमें भारत भी शामिल हैं।इस दिन भारत के कई राज्यों में बड़े-बड़े समारोहों का आयोजन किया जाता हैं,जिसमें कई वर्तमान ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा एंव समाधान पर गोष्ठी आयोजित किया जाता हैं ।

विश्व आदिवासी दिवस समारोह पर निम्नलिखित ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा एंव समाधानों पर विचार किया जाएगा:
1.सरना कोड मांग
2.विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश की मांग
3.वन पर पारंपरिक अधिकार व अन्य मांग 
संताली सिने जगत की प्रतिभाशाली कलाकार डोगोर टुडू(ऊपर) व सुरेन्द्र टुडू (नीचे) 



विश्व आदिवासी दिवस समारोह पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 
विश्व आदिवासी दिवस समारोह के दिन मंच पर संताली सिनेमा के प्रतिभाशाली कलाकार डोगोर टुडू द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य द्वारा आदिवासी संस्कृति की खुशबू बिखरेगें।
इसके अलावा रांची के मशहूर नागपुरी कलाकार दिनेश देवा,जमशेदपुर से सुरेन्द्र टुडू व शालिनी मुर्मू द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया जाएगा ।

समारोह का यूट्यूब चैनल पर लाईव स्ट्रीमिंग होगा-
इस समारोह को सरना टुडे चैनल द्वारा यूट्यूब पर लाईव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।यह जमशेदपुर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर इस तरह का अनूठा प्रयोग पहली बार हो रही है।
सरना टुडे के यूट्यूब चैनल पर लाईव स्ट्रीमिंग 9 अगस्त(शुक्रवार) को समारोह के आरंभ से किया जाएगा एंव महत्वपूर्ण पलों एंव अतिथि वक्ताओं के संदेश को विश्व में आदिवासी समुदायों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
यदि कोई सदस्य किसी कारणवश समारोह में नहीं पहुँच पाते हैं,तो वे इस सरना टुडे चैनल के यूट्यूब लाईव प्रसारण द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह का साक्षी बन सकते हैं।अतः इस चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लें एंव इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा बनें। 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें एंव चैनल को सब्सक्राइब करें:
Follow us on:
Send Your Feedback @:
Read Our Official Blog:

Post a Comment

1 Comments

Thank You For Appriciate...