सरना टुडे,जमशेदपुर:झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर के बिस्टुपूर स्थित रीगल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम आदिवासी एकता छात्र,केन्द्रीय कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।
![]() |
| संताली सिने जगत की प्रतिभाशाली कलाकार डोगोर टुडू(ऊपर) व सुरेन्द्र टुडू (नीचे) |
विश्व आदिवासी दिवस समारोह पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
विश्व आदिवासी दिवस समारोह के दिन मंच पर संताली सिनेमा के प्रतिभाशाली कलाकार डोगोर टुडू द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य द्वारा आदिवासी संस्कृति की खुशबू बिखरेगें।
इसके अलावा रांची के मशहूर नागपुरी कलाकार दिनेश देवा,जमशेदपुर से सुरेन्द्र टुडू व शालिनी मुर्मू द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया जाएगा ।


समारोह का यूट्यूब चैनल पर लाईव स्ट्रीमिंग होगा-
इस समारोह को सरना टुडे चैनल द्वारा यूट्यूब पर लाईव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।यह जमशेदपुर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर इस तरह का अनूठा प्रयोग पहली बार हो रही है।
सरना टुडे के यूट्यूब चैनल पर लाईव स्ट्रीमिंग 9 अगस्त(शुक्रवार) को समारोह के आरंभ से किया जाएगा एंव महत्वपूर्ण पलों एंव अतिथि वक्ताओं के संदेश को विश्व में आदिवासी समुदायों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
यदि कोई सदस्य किसी कारणवश समारोह में नहीं पहुँच पाते हैं,तो वे इस सरना टुडे चैनल के यूट्यूब लाईव प्रसारण द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह का साक्षी बन सकते हैं।अतः इस चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लें एंव इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा बनें।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें एंव चैनल को सब्सक्राइब करें:
Follow us on:
Send Your Feedback @:
Read Our Official Blog:





1 Comments
Nice... Blog
ReplyDeleteKeep it up. ...Sarna Today
Thank You For Appriciate...